यह कैसी है विडम्बना की युग बदल गए पर भीष्म को आज भी राजा के रूप में ध्रितराष्ट्र ही मिलता है युधिस्ठिर नहीं ?
तू फरजंद था , तू पाबन्द था
कर गया जो लाल करता है
हम तमाशाई हैं रो लिए अपने नसीब को
पढ़ लिए मंत्र भी हमने
फूँक दी चिता तेरी
यह रहनुमा है
देखें तेरी शहादत का ये क्या हाल करता है
फैसलों ने इसके कब्र तक पहुँचा दिया तुझे
उम्र की तेरी देखें यह क्या इस्तेमाल करता है
कटोरे की तरह तक़रीर में
या गुडिया के बाल करता है
देखें तेरी शहादत का ये क्या हाल करता है
गरज गया यहाँ बरसेगा जाने कहाँ
देखें मोहल्ले का क्या हाल करता है
देखें तेरी शहादत का ये क्या हाल करता है
तिजारत है इसकी फितरत में
अपनी नसों के पानी को रंग से लाल करता है
शहीदों और मासूमों के खून के सिक्कों से
सियासत के बाज़ार में सौदे आदतन हर बार करता है
देखें तेरी शाहदत का यह क्या हल करता है
यह रहनुमा है हमारा
अजब है वफायें अजब है प्यार इसका
देखें तेरी शहादत का हाल यह इस बार क्या करता है
दैनिक भास्कर | 25 जुलाई 2019
कुछ दिनों पहले रविवार की रात एक टीवी शो
में एंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5
लाख करोड़ डॉलर के जीडीपी के लक्ष्य का तिरस्...
5 years ago
No comments:
Post a Comment